करनाल, 20 जनवरी (हप्र)
रेलवे रोड और ओल्ड जीटी रोड पर एलीवेटिड फ्लाईओवर बनाने के निर्णय का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार राजबख्स को ज्ञापन दिया।
पार्टी के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि प्रशासन और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने इसको लेकर व्यापारियों से अभी तक कोई राय नहीं ली हैं। इसके निर्माण को लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो रहा हैं। इसके बनने से शहर की पानी की निकासी प्रभावित होगी। पुल के साथ अंधकार रहेगा। उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए बनाये जा रहा है। पिछले 10 वर्षों में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई प्रयोग किये गए, लेकिन जाम की स्थिति हमेशा बनी रही। उन्होंने कहा कि रेलवे रोड पर फ्लाईओवर की योजना से हजारों दुकानदारों का कारोबार प्रभावित होगा। यहां पर फ्लाईओवर की जरूरत नहीं हैं बल्कि यहां अच्छी पार्किंग बनाने, एलिवेटर बनाने, सड़क पार करने के लिये ऊपरगामी पुल बनाने के साथ अतिक्रमण हटाने की जरूरत है। फ्लाईओवर के बनने से रेलवे रोड, कमेटी चौक, पुराना जीटी राड, कुंज पुरा रोड, सब्जी मंडी चौक, कर्ण गेट मार्किट, नावल्टी रोड, सर्राफा बाजार, नेहरू पैलेस के हजारों दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होगा। प्रदर्शनकारियों में सतपाल जानी, कृष्ण, सिकंदर संधू, परमजीत भारद्वाज, सुरेंद्र नम्बरदार और दलवीर सिंह मौजूद थे।