कनीना, 8 फरवरी (निस)
कनीना में लघु सचिवालय व उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन निर्माण को लेकर असमंजस में बैठे दुकानदारों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाने के बाद सोमवार से एकजुट होकर व्यापार एकता मंच के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर एसडीएम कार्यालय के सामने तंबू लगाकर आंदोलन शुरू किया गया है। पंचायत समिति के 154 दुकानदारों ने मिलकर अहम निर्णय लिया कि कोई दुकान नहीं खोली जायेगी। धरने से पूर्व सभी दुकानदार नेताजी मेमोरियल क्लब में एकत्रित हुये और रूपरेखा तैयार की। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंकर मुख्यमंत्री व जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन एसडीएम को देकर धरना शुरू किया। उन्होंने कहा कि सरकार 154 परिवारों को उजाड़ने से बचाए।