सोनीपत, 27 अप्रैल (हप्र)
मास्क लगाने की बात कहने पर युवक ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी। आरोप है कि जब दुकानदार अस्पताल में इलाज लेने पहुंचा, तो हमलावर ने वहां आकर उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मॉडल टाउन निवासी आदित्य कुमार ने मॉडल टाउन चौकी पुलिस को बताया कि दीपक मंदिर के पास मुल्तानी चाप के नाम से दुकान चलाते हैं। आदित्य कुमार सोमवार को दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान विशाल बल्हारा वहां आया और उसने खाने का सामान मांगा। जब उसको बताया कि पहले मास्क लगाओ तब खाने का सामान मिलेगा तो वह आक्रोशित हो गया। आरोप है कि उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चोट लगने के चलते वह सामान्य अस्पताल में पहुंचा। इलाज और मेडिकल कराने के बाद अस्पताल से वापस आने लगा, तो विशाल बल्हारा बाइक पर अस्पताल में पहुंच गया। उसने बाइक अड़ाकर कार को रुकवा लिया। उसके तीन अन्य साथी भी वहां पर पहुंच गए। उन्होंने उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। विशाल व उसके साथियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।