चरखी दादरी, 22 अगस्त (निस)
कलियाणा क्रशर जोन में पंक्चर की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार से रात को कुछ लोगों ने मारपीट की। गंभीर हालत में उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। उसके बयान पर झोझूकलां थाना पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में कलियाणा निवासी घायल सचिन ने बताया कि क्रशर जोन में उसकी टायर पंक्चर की दुकान है और सोमवार की रात को दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और गाली देने लगे। इसके बाद उक्त युवकों ने उससे रॉड व डंडों से मारपीट शुरू कर दी और उसे घसीटते हुए घायल कर दिया।