नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम, 20 अप्रैल
अभय चौटाला के इस्तीफे के बाद खाली हुई ऐलानाबाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने उपचुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में 2 पूर्व विधायकों समेत कई सिरसा जिले के कई नेताओं ने कांग्रेस से नाता जोड़ लिया। पार्टी के नेताओं का दावा है कि उपचुनाव हर हाल में कांग्रेस जीतेगी।
यहां कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दौरान प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पूर्व मंत्री और हांसी से विधायक रहे अतर सिंह सैनी, फतेहाबाद से विधायक रहे बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा के बेटे और सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के चेयरमैन रहे सुरेंद्र नेहरा, रानिया से बसपा नेता बीर सिंह व ऐलानाबाद से डाॅक्टर गुरनाम सिंह को पार्टी के साथ जोड़ने का ऐलान किया। इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा, ‘बहुत सारे लोग हैं जो कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी में आस्था रखते हुए संगठन के साथ जुड़ना चाहते हैं। सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है, इसलिए लोगों का मोह भंग भी हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावितों को राहत के लिए हर जिले में कमेटी की घोषणा अगले एक-दो दिनों में कर दी जाएगी। इसी तरह प्रदेश स्तर पर कमेटी और कंट्रोल रूम तैयार है, यह भी जल्द ही काम शुरू कर देगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, पूर्व राज्यमंत्री सुखबीर कटारिया, प्रदीप जेलदार, रोहताश बेदी व रश्मिी शर्मा समेत काफी लोग मौजूद रहे।
सटीक जानकारी नहीं : विवेक बंसल
सात सालों से भंग पड़ी जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय कांग्रेस कमेटियों का पुर्नगठन कब तक होने की उम्मीद है, के जवाब में कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल कहते हैं, ‘इसके बारे में जितना आपको पता है उतना ही मुझे। हालांकि हम संगठन के पुनर्गठन की ओर अग्रसर हैं। लेकिन कोरोना ने इसमें व्यवधान खड़ा कर दिया है।’ उन्होंने गुरुग्राम में एक प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय व पूर्व राज्यमंत्री सुखबीर कटारिया के बीच हुए विवाद पर कहा कि विवाद का संज्ञान लिया है।