एमडीएन ग्लोबल में श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन
कैथल (हप्र)
एमडीएन विद्यालय कैथल में संस्कृत विभाग द्वारा श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के मैनेजर गौरव गर्ग व निधि कंसल ने अपना आशीर्वाद देकर बच्चों का मार्गदर्शन किया। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग छंदों में श्लोक प्रस्तुत किये गए। कक्षा छठी से श्रुति, मोनल, अन्वी, चेतन्य ने श्लोक उच्चारण से सभी को प्रभावित करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में प्रांजल, मनस्वी और अग्रिम ने भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से हेजल, देव और चैतन्य ने श्लोकों के माध्यम से अपने विचार प्रकट करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने कहा कि हमारे जीवन में संस्कृत श्लोकों का अत्यंत महत्व है। संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ. भावना राठौर ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि संस्कृत के श्लोक सम्पूर्ण मानवता के कल्याण और विकास के आधार पर रचित हैं। विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
