मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिवसागर ने नॉर्थ जोन क्लस्टर बॉक्सिंग में जीता सिल्वर मेडल

कैथल, 25 अक्तूबर (हप्र) राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र शिवसागर ने सीबीएससी नॉर्थ जोन क्लस्टर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कर्नाटक और तमिलनाडु के खिलाड़ियों को हराते हुए सिल्वर पदक हासिल करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया...
कैथल राधा कृष्ण स्कूल के शिवसागर को सम्मानित करते चेयरमैन लाभ सिंह लैलर व प्रिंसिपल मीनू।-हप्र
Advertisement

कैथल, 25 अक्तूबर (हप्र)

राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र शिवसागर ने सीबीएससी नॉर्थ जोन क्लस्टर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कर्नाटक और तमिलनाडु के खिलाड़ियों को हराते हुए सिल्वर पदक हासिल करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विजेता खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनू, चेयरपर्सन लाभ सिंह लैलर व अन्य अध्यापकों ने शिवसागर को फूल मालाएं और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं बताया कि अपनी लगन और मेहनत से इस विद्यार्थी ने अपने माता-पिता विद्यालय, जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। सभा के पश्चात विजेता खिलाड़ी को सम्मान पूर्वक उसके अध्यापकों और सभी साथियों के साथ रोड शो के माध्यम से विद्यालय परिसर में से मॉडल टाउन, प्योदा रोड, जींद रोड छात्रावास रोड और रेलवे गेट से होते हुए छात्र के निवास तक सम्मानपूर्वक ले जाया गया। इस समारोह में डीपी अशोक, बॉक्सिंग कोच मुस्कान, कोऑर्डिनेटर अंजू, मोनिका तिलकराज, संजय और ड्राइवर ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

Advertisement
Show comments