मालगाड़ी की चपेट में आने से चरवाहे की मौत
नारनौल, 29 अक्तूबर (हप्र) निजामपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक चरवाहे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर बकरियां चली गई थी, जिनको बचाने के चक्कर में चरवाहा मालगाड़ी...
नारनौल, 29 अक्तूबर (हप्र)
निजामपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक चरवाहे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर बकरियां चली गई थी, जिनको बचाने के चक्कर में चरवाहा मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस बारे में जीआरपी ने इत्तेफाकिया हादसे की कार्रवाई की है।
जीआरपी नारनौल के कैलाश चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि निजामपुर रेलवे स्टेशन के पास किलोमीटर नंबर 73/15 के पास गांव रूपसराय का एक चरवाहा रणजीत सिंह बकरी चरा रहा था। उसकी बकरियां अचानक ट्रैक पर आ गईं। वह अपनी बकरियों को ट्रैक से हटाने के लिए गया तो वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में रणजीत सिंह घायल
हो गया।
हादसे की सूचना गाड़ी चालक ने निजामपुर रेलवे स्टेशन पर दी। जब उसे स्टेशन पर लाया गया तो उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद जीआरपी नारनौल ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

