मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आसोदा, जसोर खेड़ी में शीला राठी ने की जनसभाएं

बहादुरगढ़, 19 सितंबर (निस) इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी शीला नफे सिंह राठी ने बृहस्पतिवार को गांव आसोदा टोडरान, आसोदा सिवान, जसोर खेड़ी, लोहारहेड़ी व निलोठी आदि गांवों में जनसभा कर वोट की अपील की। जनसभा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका...
इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी शीला नफे सिंह राठी के लिए ग्रामीणों से वोट की अपील करते इनेलो नेता कपूर सिंह राठी। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 19 सितंबर (निस)

इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी शीला नफे सिंह राठी ने बृहस्पतिवार को गांव आसोदा टोडरान, आसोदा सिवान, जसोर खेड़ी, लोहारहेड़ी व निलोठी आदि गांवों में जनसभा कर वोट की अपील की। जनसभा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। ग्रामीण ट्रेक्टर पर बैठाकर शीला नफे सिंह राठी को जनसभा स्थल तक लेकर गए। लोगों ने कहा कि वे इंसाफ, भय व भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में नफे सिंह राठी परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें चुनाव में भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे। इस मौके पर शीला नफे सिंह राठी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के कुशासन से यदि बचना है तो इस बार इनेलो-बसपा गठबंधन को सत्ता सौंपनी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से भाजपा व कांग्रेस ने हरियाणा प्रदेश को केवल लूटने का काम किया है। जनता के खून पसीने की कमाई से दोनों पार्टी के नेता अपनी जेबें भरने में लगे हैं। प्रदेश के मुख्य मुद्दों व समस्याओं पर दोनों ही पार्टियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। योजनाओं के नाम पर जनता को केवल लाइनों में खड़ा कर दिया गया। वहां भी सरेआम भ्रष्टाचार फैलाकर रिश्वत वसूली गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments