मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेटे चिरंजीव के लिए वोट मांगने शकुंतला पहुंचीं मायके

रेवाड़ी, 30 सितंबर (हप्र) रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्र्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव को विधानसभा में भेजने के लिए अब उनकी माता शकुंतला यादव भी प्रचार में कूद पड़ी हैं। वे अपने पति व पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव के...
गांव गोकलगढ़ में जनसभा को संबोधित करते कै. अजय सिंह व उनकी पत्नी शकुंतला यादव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 30 सितंबर (हप्र)

रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्र्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव को विधानसभा में भेजने के लिए अब उनकी माता शकुंतला यादव भी प्रचार में कूद पड़ी हैं। वे अपने पति व पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव के साथ अपने मायका गोकलगढ़ पहुंची और चिरंजीव राव को एक-एक वोट देने की अपील की। उनका ग्रामवासियों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। कै. अजय सिंह यादव ने कहा कि जब चुनाव के बाद वोटों की गिनती होती है तो उनका ससुराल गोकलगढ़ बढ़त देने में सबसे आगे रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी समूचे गांव के मतदाता चिरंजीव राव को भारी बढ़त के साथ जिताएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादे किये हैं, एक-एक वादा पूरा किया जाएगा। शकुंतला यादव ने भाव-विभोर होकर कहा कि चिरंजीव उनका बेटा है और गांव का भानजा लगता है। अब गांव के लोगों की जिम्मेदारी है कि उनकी गांव से रिकार्ड तोड़ जीत हो। उन्होंने कहा कि चिरंजीव राव के जीतने से गांव के साथ-साथ रेवाड़ी का खूब विकास होगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments