कुरुक्षेत्र, 11 अगस्त (हप्र)
देशभर की विभिन्न जेलों में सजा काट चुके बंदी सिखों की रिहाई को लेकर अब एसजीपीसी रोष प्रदर्शन करेगी। इसके तहत 13 अगस्त को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के कर्मचारियों द्वारा रोष प्रदर्शन कर जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा। रोष प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में सिख जत्थेबंदियों की बैठक हुई। बैठक में विशेष तौर पर एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी के हरियाणा से मेंबर तजिंदरपाल सिंह लाडवा, शिअद के प्रदेश महासचिव सुखजिंदर सिंह मसाना व अन्य मौजूद रहे।