सोनीपत, 21 जनवरी (हप्र)
नगर निगम के महापौर निखिल मदान ने बृहस्पतिवार को निगम कार्यालय में पार्षदों और आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों के साथ बैठक करके उनका समाधान किया। निखिल मदान ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में नगर निगम चुनाव न होने के चलते शहर में सीवरेज और सफाई व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। वार्ड स्तर पर जन प्रतिनिधियों के न होने के चलते सभी छोटे बड़े कार्य वर्षों से लंबित पड़े है। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में स्ट्रीट लाइट टेंडर पर रोक लगाने के चलते आज करीब हर गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट की कमी है। वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट के लिए संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को तुरंत प्रभाव से मरम्मत के आदेश दिए गए। इन सभी मुद्दों को लेकर उनकी लगातार अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है और इन सभी समस्याओं को पार्षदों के एजेंडे में शामिल किया गया है जिन्हे जल्द ही हॉउस की मीटिंग में रखा जायेगा। आज निगम की बैठक में सफाई निरीक्षकों की वार्ड के हिसाब से ड्यूटी लगाई गयी। सीवरेज व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में महापौर निखिल मदान ने हर शिकायत को तुरंत प्रभाव से दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए।