नारनौल, 18 जनवरी (हप्र)
स्थानीय रेवाडी रोड स्थित कैलाश नगर वासी सीवर की गंदगी से परेशान है। शहर में सौंदर्यकरण के नाम पर रेवाड़ी रोड पर नाला बनाने का कार्य करवाया जा रहा है। ठेकेदार के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कई स्थानों से पेयजल लाइन व सीवरेज के मेन हाल व पाइपों की लाइन तोड़ दिए जाने से सीवरेज का गंदा पानी उनके घरों के बाहर सड़कों पर जमा हो गया है। इस बारे में कैलाश नगरवासी जय नारायण, अजीत कमल सोनी, कैलाश चंद, बाबूलाल, रामसिंह, अजय व रामबिलास सहित अनेक कालोनी वासियों ने बताया कि पिछले महीने सोनी होटल के सामने गली में खुदाई के दौरान पानी व सीवर की लाइन टूट गई थी। लोग नगर परिषद की चेयरपर्सन भारती सैनी से मिले तो उन्होंने पीने की पाइप लाइन को ठीक करवा दिया, परन्तु सीवरेज की मेन लाइन को विभाग के अधिकारियों ने जुड़वाने का आदेश देने के कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में व घरों के बाहर अभी तक जमा है। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों को आदेश देकर सीवरेज पाइप लाइन का जल्दी ठीक करवाएं, ताकि लोगों को गंदे व पानी में आवागमन नहीं करना पड़े।