अम्बाला (निस) :
गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी क्षेत्र में अमरुत योजना के तहत सुंदर नगर, चन्द्रपुरी, बब्याल व टुंडला में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने बारे 35 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलवाने का काम किया है। इस कार्य के तहत 53 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम किया जायेगा। इस कार्य में 43 किलोमीटर सुंदर नगर व चन्द्रपुरी में, 6 किलोमीटर बब्याल के कुछ क्षेत्रों में व 4 किलोमीटर टुंडला के कुछ क्षेत्रों में सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जायेगी। यह जानकारी गृहमंत्री अनिल विज ने आज अपने निवास स्थान पर नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दी। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि अम्बाला छावनी क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिना किसी विलम्ब के मिलें, इसके दृष्टिगत छावनी क्षेत्र में काम किया जा रहा है।