पंचकूला, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
शिक्षा मंत्री के यमुनानगर स्थित निवास पर हेमसा के 26 दिसंबर को प्रदर्शन के ऐलान के बाद शिक्षा अधिकारियों ने फील्ड मिनिस्टीरियल स्टाफ की लंबित फाइलों को निपटाना शुरू कर दिया है। 17 दिसंबर को 41 सहायकों को उप अधीक्षक प्रमोट कर लिस्ट जारी की गई, वहीं फील्ड मिनिस्टीरियल स्टाफ की समस्याओं के समाधान के लिए इस बार सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने स्वयं हेमसा के साथ 20 दिसंबर को बैठक करने का पत्र भी जारी किया है। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसीएशन (हेमसा) के महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि संगठन को 20 दिसंबर की बैठक का पत्र मिल गया है। वे बातचीत से समस्याओं के समाधान के पक्षधर है। परंतु जायज मांग-मुद्दों को सालों साल बैठकों में ही उलझाकर रखने का डटकर विरोध भी करते हैं। हेमसा महासचिव ने कहा कि पिछले 6 सालों से वरिष्ठता सूची को अपडेट करने के बारे में कई बैठकों में चर्चा हो चुकी है। परंतु आज तक लिस्ट नहीं बनी है।उन्होंने कहा कि 41 उप अधीक्षकों की जो प्रमोशन लिस्ट जारी हुई है इसमें कई सीनियर का नाम शामिल नहीं है। सतीश सेठी ने कहा कि 26 दिसंबर को शिक्षा-
मंत्री के निवास पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारियों के लिए जिलों में जनसम्पर्क अभियान चलाए हुए हैं। राज्य कमेटी के सभी पदाधिकारियों को 20 दिसम्बर पंचकूला बुलाया गया है जहां निदेशक के साथ हुई बैठक की समीक्षा की जाएगी।