भिवानी, 22 अगस्त (हप्र)
जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल व सीजेएम रितु ने मंगलवार को स्थानीय बाल सेवा आश्रम और वनवासी कल्याण आश्रम का औचक निरीक्षण कर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सेशन जज ने आश्रम के बच्चों का हाल-चाल जानते हुए आश्रम प्रबंधक को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आश्रम के प्रबंधक से आश्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
सेशन जज दीपक अग्रवाल ने आश्रमों का निरीक्षण करते हुए कहा कि बच्चों को हमारे संविधान के माध्यम से उचित पालन पोषण उनके सर्वांगीण विकास के लिए पर्याप्त अधिकार दिए हैं। आश्रम की प्रबंध समिति को बच्चों की पढ़ाई, भोजन, वस्त्र अन्य आवश्यक सुविधाओं पर पूरा ध्यान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आश्रम के प्रबंधक समिति से आश्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होंने आश्रम समिति सदस्यों को शिक्षा के सुधार संबंधी जरूर निर्देश दिए। आश्रम में रह रहे बच्चों को प्रत्येक दिन अलग-अलग डाइट चार्ट बनाकर प्रोटीन युक्त भोजन दिया जाए व बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच के भी निर्देश दिए।