फरीदाबाद, 27 दिसंबर (हप्र)
प्रदेश के परिवहन मंत्री कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कश्मीरी सेवक समाज सेक्टर-17 में कश्मीर में मां पार्वती के रूप में की पूजी जाने वाली मां शारिका की मूर्ति की स्थापना की।
आयोजित कार्यक्रम में मां सारिका सम्मान अवार्ड और मां सारिका की मूर्ति स्थापना पर बतौर मुख्य अथिति के रूप शिरकत करते हुए परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने 8 लोगों को विभिन्न सेवाओं के लिए मां सारिका अवार्ड देकर सम्मानित किया।
यह सम्मान कार्यक्रम कश्मीरी समाज द्वारा हर 2 साल में आयोजित किया जाता है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कश्मीरी समाज के लोगों ने बहुत ही मेहनत से कश्मीर से यहां आने के बाद अपने जीवन स्तर को संवारा है। उनकी विभिन्न क्षेत्रों में दी जा रही सेवाओं को किसी भी सूरत मे नकारा नही जा सकता। आज कश्मीरी समाज के लोग विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज शारिका सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कई गई उनकी उत्कृष्ट सेवाओ के लिये उन्हे सम्मानित किया जाना अन्य अन्य लोगो के लिये भी प्रेरणा है। उन्होंने अपनी ओर से संस्था को अपनी ओर से राशि 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी संस्था के द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां समाज के अन्य वर्गों के लिए भी मील का पत्थर साबित होती है।
इस मौके पर पार्षद छत्रपाल, अध्यक्ष ऑल इंडिया कश्मीरी समाज कर्नल तेज तिक्कू, अध्यक्ष कश्मीरी सेवक समाज फरीदाबाद डॉ सुरेंद्र, उपाध्यक्ष इंद्र कृष्ण किलम आदि मौजूद रहे।