यमुनानगर, 29 सितंबर(हप्र)
यमुनानगर में आउटसोर्सिंग पर लगे ट्यूबवेल ऑपरेटरों की सेवायें समाप्त कर दी गई हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगे करीब 250 कर्मचारियों को विभाग के एसडीओ ने बिना नोटिस दिए नौकरी करने से मना कर दिया है, जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को
ज्ञापन सौंपा।
ट्यूबवेल ऑपरेटर्स यूनियन के कानूनी सलाहकार रामतीर्थ यादव का कहना है कि देशभर में 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आने वाली भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार ने अब आउटसोर्सिंग पर लगे ट्यूबवेल ऑपरेटरों की नौकरियों पर भी कैंची चला दी है। ट्यूबवेल ऑपरेटर्स यूनियन के प्रधान ने बताया कि सभी जगह क्षेत्रीय एसडीओ ने ट्यूबवेल ऑपरेटर को काम करने से मना कर दिया है, उसके बावजूद यह यह लोग क्षेत्र की सुविधा को देखते हुए पानी की सप्लाई जारी रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें सभी ऑपरेटर 8 साल से पुराने हैं, कई ऑपरेटर ऐसे भी हैं, जो विकलांग हैं और करीब 20 साल से पब्लिक हेल्थ विभाग में अपनी सेवायें दे रहे हैं। इसके बावजूद बिना नोटिस दिए उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया गया है।