बल्लभगढ़, 10 अगस्त (निस)
तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज विधानसभा के पटल पर अपने क्षेत्र की प्रमुख मांंगें रखीं और विकास कार्यों में तेजी लाए जाने की बात कही। उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र के विकास के लिए अलग फंड की भी बात कही। विधानसभा सदन में विधायक राजेश नागर ने कहा कि बल्लभगढ़ तिगांव से मंझावली रोड की हालत बेहद खस्ता है। उसको फोर लेन करने के काम का टेंडर करने के काम में दिक्कत आ रही है। जिसे जल्द से पूरा कर रोड़ को जल्द बनवाया जाए।