पानीपत,2 अप्रैल (निस)
यहां बरसत रोड स्थित सुप्रीति अस्पताल के संचालक डा. सुदेश खुराना बृहस्पतिवार शाम को साइकिलिंग करने के लिये निकले थे लेकिन वे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये। वहीं डॉक्टर देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा तो उनकी पत्नी सुप्रीति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जबकि पुलिस को डाक्टर सुदेश का साईकिल शुक्रवार सुबह बाबरपुर के नजदीक एक ढाबे के पास मिला है और उसका मोबाईल एक ट्रक चालक से बरामद किया है। इसी मामले में लापता डाक्टर सुदेश खुराना की पत्नी डा. प्रीति व डा. पंकज मुटनेजा आदि डाक्टर शुक्रवार को एसपी शशांक कुमार सावन से लघु सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मिले और डाक्टर सुदेश खुराना की जल्द तलाश करने की गुहार लगाई। वहीं एसपी ने लापता हुए डाक्टर को जल्द तलाश करने का आश्वासन दिया है। डॉ. प्रीति ने बताया कि वे थाना शहर क्षेत्र के प्रीत विहार में रह रहे हैं और बरसत रोड पर उनका अपना अस्पताल है। उन्होंने बताया कि उनके पति डा. सुदेश खुराना नियमित रूप से रोजाना शाम को साइकिलिंग करते हैं। वे बृहस्पतिवार शाम को भी करीब 6.30 बजे साईकिलिंग के लिये निकले थे और रात तक भी वापस नहीं लौटे तो पुलिस में शिकायत दी गई।