कैथल, 12 जून (हप्र)
आरकेएसडी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा ‘विजन आफ इंडिपेंडेंट इंडिया: एन इवैल्युएशन आफ सेवंटी फाइव ईयर्स एक्सपीरियंस’ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का समापन प्रोफेसर संजीव शर्मा, विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं जनरल एके शोरी (सेवानिवृत्त) ने किया।
मुख्य वक्ता प्रो. संजीव शर्मा ने आजादी के 75 वर्षों को वेलिडेकटरी एड्रेस में अंग्रेजी शासन के ऊपर व्यंग्य के साथ किया कि जिस देश का साहित्य कुछ अलमारियों में आ सकता है, उसने 5 हजार साल के साहित्य एवं सभ्यता को झुठलाया। सेशन की अध्यक्षता करते हुए जनरल एके शोरी ने अनुशासन एवं बौद्धिक खोखलेपन को समस्याओं का मुख्य कारण बताया। इससे पहले प्लेनरी एवं टैक्निकल सेशन भी हुए। डा. अशोक एवं डा. विनोद कुमार ने मंच संचालन किया।