पानीपत, 22 सितंबर (निस)
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा ने कांग्रेस महासचिव, सीडब्ल्यूसी की सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा के जन्मदिन के उपलक्ष में शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण हलके के विकास नगर से तीर्थ धाम गुग्गा मेडी के लिए बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। गुग्गा मेडी जाने वाली इन दोनो बसों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। प्रियंका ने बसों को रवाना करने से पहले स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं के साथ मिलकर केक काटा और सभी की मंगलमय यात्रा की कामना की। सभी यात्रियों ने इस पुण्य कार्य के लिए जहां प्रियंका हुड्डा को आशीर्वाद दिया, वहीं कुमारी सैलजा की लंबी आयु की कामना की। इस मौके पर प्रियंका हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुमारी सैलजा सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।