चंडीगढ़, 10 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के प्रचार व प्रबंधन की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर रहेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ऐलनाबाद में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची के साथ ही यह साफ हो गया है कि कांग्रेस की तरफ से ऐलनाबाद में कोई ऐसा बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा, जिसमें पार्टी हाईकमान की तरफ से कोई नेता शामिल हो।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा, हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा तथा विधायक कुलदीप बिश्नोई को स्टार प्रचारक की जिम्मवारी सौंपी गई है। इनके अतिरिक्त हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता एवं विधायक किरण चौधरी तथा पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, विधायक जयवीर सिंह बाल्मीकि, शीशपाल केहरवाला, अमित सिहाग, शमशेर सिंह विर्क गोगी तथा बिशन लाल सैन के अलावा पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा एवं चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, बॉक्सर विजेंदर, चक्रवर्ती शर्मा, भूपेंदर गंगवा तथा बजरंग दास गर्ग को स्टार प्रचारक नियुक्त किया गया है।
अभय ने लिया बाबा ब्रह्मदास से आशीर्वाद
सिरसा (निस) : इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला ने रविवार को बाबा भूमणशाह के सिरसा डेरे में संत बाबा ब्रह्मादास से आशीर्वाद लिया। अभय ने 27 जनवरी को किसानोंं के हक मेंं कृषि कानूनोंं के विरोध में अपना इस्तिफा दिया था। अभय अपने दोनों बेटों कर्ण व अर्जुन के साथ लोगोंं से संपर्क कर रहे हैं।
गोविंद कांडा ने किया गांवों का दौरा
सिरसा (निस) : उपचुनाव के लिए भाजपा-जाजपा उम्मीदवार गोविंद कांडा ने रविवार को क्षेत्र के गांव बेहरवाला, नीमला, धोलपालिया, मिठनपुरा,कांसी का बास आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट की अपील की। उन्होंने इससे पहले रानियां के बाबा रामदेव और श्याम मंदिर में पूजा की थी। इसके बाद में गोविंद कांडा ने धोलपालिया में जनसंपर्क अभियान के तहत वोट की अपील की। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 17 साल से उनके साथ छलावा किया जा रहा है। क्षेत्र में विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने इस्तीफा देने के लिए वोट नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास अभियान के तहत काम कर रही है।
विरोध में सीमा लांघना अच्छा नहीं : अजय
सिरसा (निस) : जजपा संरक्षक अजय चौटाला ने ऐलनाबाद के गुरुद्वारा से गठबंधन के उम्मीदवार और उनके समर्थकों को धक्का देकर बाहर निकाले जाने की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विरोध करना सबका अधिकार है, लेकिन जिस तरह से गोविंद कांडा और उनके समर्थकों को गुरुद्वारा से बाहर निकाला गया, वह समय और सीमा को लांघना न तो किसानों के लिए अच्छा है और न ही धक्का देने वालों के लिए। अजय सिरसा में एक निजी संस्थान के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर वे कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं और उनकी ड्यूटियां लगा दी गई हैं। आने वाले दिनों में वे खुद भी प्रचार के लिए ऐलनाबाद जाएंगे।