जगाधरी, 10 सितंबर (निस)
रविवार को क्षेत्र के गांव खदरी में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल खदरी के बड़े भाई स्व. जयपाल सिंह की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना सभा हुई। स्व. जयपाल सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के चेयरमैन चौ. ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि हंसमुख व मिलनसार प्रवृत्ति के इस शख्स को भुला पाना आसान नहीं होगा। भाजपा नेता बंतो कटारिया, विधायक किरत सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, पार्षद देवेंद्र सिंह, नरपाल सिंह गुर्जर, डीएसपी राजेंद्र कुमार, एचसीएस अधिकारी दर्शन कुमार, पूर्व वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर, पूर्व डीएफओ सूरजभान, पूर्व अधीक्षक अभियंता प्रेम चंद, पूर्व डीएफओ जगपाल सिंह गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंजीनियर ऋषिपाल, पूर्व एसडीएम प्रेमचंद गागल, नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर प्रवीण शर्मा पिन्नी, चौ. कृष्ण सिंह छोक्कर, पूर्व चेयरमैन चंद्रपाल माडो, चेयरमैन बलवींद्र मुजाफत, कैलाश भंगेड़ा, पूर्व चेयरमैन दर्शन लाल खेड़ा, पूर्व चेयरमैन डा. ऋषिराज आदि मौजूद थे।