मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आइडिया इंस्पायर्ड योजना के तहत जिले के 21 बच्चों का चयन

जींद, 13 फरवरी (हप्र) स्कूली विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आइडिया इंस्पायर मानक अवार्ड से नवाजा जाएगा। योजना के तहत जींद जिले के 21 बच्चों का चयन हुआ है। सरकार वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ाने और विज्ञान के...
Advertisement

जींद, 13 फरवरी (हप्र)

स्कूली विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आइडिया इंस्पायर मानक अवार्ड से नवाजा जाएगा। योजना के तहत जींद जिले के 21 बच्चों का चयन हुआ है। सरकार वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ाने और विज्ञान के प्रति रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए आइडिया इंस्पायर मानक अवार्ड योजना लेकर आई है। इसके अंतर्गत वैज्ञानिक सोच वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए कई स्कूलों से विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट के नाम भेजे थे। इनमें से 21 प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से सहयोग राशि दी गई है, जिसकी सहायता से विद्यार्थी प्रोजेक्ट का मॉडल बनाएंगे। विद्यार्थी जिला विज्ञान विशेषज्ञ की देखरेख और कक्षा अध्यापक के मार्गदर्शन में मॉडल बनाएंगे।

Advertisement

''वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाने को लेकर सरकार ने आइडिया इंस्पायर मानक अवार्ड योजना चलाई है। इसके तहत विद्यार्थियों को उनके प्रोजेक्ट का मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपए की राशि दी जाती है। इस बार आइडिया इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जींद जिले के 21 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। योजना से विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान भी मिलेगा।''

-रणधीर सिंह लोहान, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, जींद

Advertisement
Show comments