पलवल, 18 मई (हप्र)
हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने मंगलवार को कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री ही नियमों को तोड़ेंगे तो प्रदेश के लोगों की सुरक्षा राम भरोसे ही समझो। सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए उपयुक्त व प्रभावशाली कोई कदम नहीं उठाया। उल्टे लॉकडाउन के नाम पर पुलिस द्वारा गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है जबकि सीएम जगह-जगह जाकर भीड़ एकत्रित कर लॉकडाउन व धारा 144 को उल्लंघन कर रहे हैं। दूसरी तरफ इन्हीं नियमों का उल्लंघन करने पर किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने इस कृत्य के लिए मांफी मांगनी चाहिए क्योंकि ऐसे अस्पतालों का उद्घाटन वो विडियो काफ्रेंसिंग के जरिए भी कर सकते थे। दलाल मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कंवर राजेश व पंडित एसके शर्मा के साथ जिला सचिवालय में जिला उपायुक्त की मार्फत महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के उपरांत आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।