हिसार 28 अगस्त (हप्र)
डाबड़ा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक सिक्योरिटी गार्ड ने सोमवार दोपहर को बैंक के बाथरूम में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आावाज सुनने के बाद जब बाथरूम को खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद था। इसके बाद बैंक कर्मियों ने तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस पहुंची और जांच शुय की। मृतक सिक्योरिटी गार्ड की पहचान डाया गांव निवासी 51 वर्षीय नरेश कुमार के रूप में हुई है।
सिक्योरिटी गार्ड कैश वैन के साथ रहता था। सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे पर डाबड़ा चौक स्थित बैंक की शाखा में कैश वैन के साथ कैश लेने के लिए आया था। इस दौरान वह बाथरूम में चला गया और आत्महत्या कर ली। फिलहाल मृतक के परिवार वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है।