अम्बाला शहर, 27 अप्रैल (हप्र)
कोरोना के रोजाना बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए प्रशासन ने कई कालोनियों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। शीघ्र ही इन क्षेत्रों की मार्केट भी बंद करवा दी जाएंगी। फिलहाल संबंधित क्षेत्रों में 14 दिन के लिए यह स्थिति बनी रहेगी। संबंधित क्षेत्रों में बैरीकेड्स लगाकर पुलिस तैनात कर दी गई है। इसके बाद लोगों और पुलिस में बहस भी होने लगी है।
प्रशासन ने सेक्टर-9 के अलावा शहर के लक्ष्मी नगर व जंडली को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है तो कैंट के परशुराम नगर, दयालबाग, पालम विहार व राम नगर को कंटेनमेंट जोन बनाया है। ऐसे में इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इससे इन क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों के साथ-साथ मार्केट व आवाजाही पर पूरी पाबंदी रहेगी। कंटेनमेंट जोन में नगर निगम व नगर परिषद की टीमें अब कचरा उठाने नहीं आएंगी लेकिन डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें घर-घर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी। संबंधित मार्केट पूरी तरह बंद रहेगी और रोजमर्रा की जरूरी चीजें लोगों के डोर पर पहुंचाई जाएंगी। इन इलाकों में दूध की सप्लाई वीटा कंपनी करेगी।
हूडा सेक्टर-9 के तो एक को छोड़ सभी गेट बंद करके पुलिस भी तैनात कर दी गई है। बिना किसी पूर्व सूचना दिए बंद किए गए गेटों के बारे लोगों को सुबह उस समय पता चला जब लोग सुबह ऑफिस अथवा अपने व्यापारिक स्थलों की ओर जाने के लिए निकले तो उन्हें गेट बंद मिले और पुलिस वालों ने उन्हें रोक लिया। कुछ लोग जो नाइट ड्यूटी से वापस वापस घर लौटे उन्हें भी पुलिस ने गेट पर खड़े रखा। अग्रवाल भवन में निश्चित शादी समारोह के लिए बारात सहित पहुंचे दूल्हे को भी रोक लिया गया। एक स्कूटर पर मेडिसन
सप्लाई करने वाले को रोक लिया गया तो उसने काफी बहस की। बाद में सेक्टर की वेल्फेसर एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से बातचीत की तो लोगों को जरूरी काम के लिए सेक्टर का एक मेन गेट खोल दिया गया।
ऑक्सीजन के औद्योगिक प्रयोग पर पाबंदी
जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार शर्मा ने जारी आदेशों में कहा है कि कोरोना माहमारी के दृष्टिगत उद्योगों में ऑक्सीजन का प्रयोग नहीं किया जा सकता। यदि कोई व्यक्ति औद्योगिक इकाइयों में ऑक्सीजन सप्लाई करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक और डीईटीसी सेल्ज को यह आदेश दिये गये हैं कि वे नियमित रूप से चैकिंग करें ताकि लोगों को ऑक्सीजन की कोई कमी न हो।