फरीदाबाद (हप्र) :
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सेक्टर-14 के निवासियों से मुखातिब हुए और स्थानीय पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का नारियल फोड़ कर शुभारंभ करवाया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकतर समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सैक्टर-14 के लगभग 14 पार्कों के लिए डेढ़ करोड़ से जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज से की गई है। उन्होंने कहा कि उक्त पार्क में धौलपुर पत्थर व टाइलें लगाने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह अन्य पार्कों का सौंदर्यकरण भी जल्द से जल्द किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष अजरौंदा कुलदीप साहनी, मनोज मंगला सहित आरडब्ल्यूए के चेयरमैन आरएस गांधी, प्रधान वीरेंद्र मखीजा, पूर्व प्रधान वीरेंद्र चक्रवर्ती, आशु मेहरा, रुपिंद्र कौर, वीके अग्रवाल, अशोक जटवानी, प्रवीन जटवानी, सुदेश गुप्ता, शोभा गुप्ता, तनु वर्मा, मधु अग्रवाल, यशपाल जटवानी, अरुण मित्तल, अमिताभ गुलाटी, ललित सिंघल, महेंद्र गुप्ता, वीरेश सिंघल, पूरनलाल मेंहदीरत्ता के साथ-साथ एसडीओ नगर निगम सुरेंद्र खट्टर मौजूद रहे।