अम्बाला शहर (हप्र) : ओमीक्राॅन की चर्चाओं के बीच जिला के सभी पात्र बचे 7 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। स्वास्थ्य विभाग टीम व सक्षम युवा ऐसे व्यक्ति जिनकी दूसरी डोज पेंडिंग है, उनसे दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करके दूसरी डोज के लिए उन्हें प्रेरित भी कर रहें हैं। शुक्रवार को उपायुक्त विक्रम सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिला में मात्र 7 प्रतिशत पात्र लोग ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में गत दिवस तक 16 लाख 81 लाख 697 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है जिनमें 9 लाख 906 लोगों को पहली व 7 लाख 80 हजार 791 को दूसरी डोज लग चुकी है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि यदि किसी कारणवश दूसरी डोज लगवाने में किसी को देर भी हो गई हो तो भी यह वैक्सीन अपना काम करेगी।