कैथल, 17 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरियां दी जा रही हैं। वर्तमान सरकार ने पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास के कार्य करवाये हैं। सभी क्षेत्रों में ‘सबका साथ-सबका विकास’ के अंतर्गत समान रूप से विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। पोर्टल के माध्यम से संबंधित व्यक्तियों को योजनाओं को सीधा लाभ मिल रहा है। इतना ही नहीं 60 वर्ष की आयु पूरी होते ही घर बैठे लोगों की पेंशन बन रही है, जिससे प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल रविवार को गांव कुतुबपुर, सांघण, सिरटा व ग्योंग में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। गांव सिरटा में सांसद नायब सिंह सैनी भी जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, सुरेश संधु, सुरेश गर्ग नौच, राजपाल तंवर, मनीष कठवाड़, आदित्य भारद्वाज आदि मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर लोक निर्माण विभाग कैथल डिवीजन के एसडीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए। गांव ढांड के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को समय पर नये कमरे बनाने की प्रक्रिया में ढील बरतने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, सुरेश संधु, सुरेश गर्ग नौच, राजपाल तंवर, मनीष कठवाड़, आदित्य भारद्वाज, राजू, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम कपिल कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।