कैथल, 21 अक्तूबर (हप्र)
डीएपी खाद लेने के लिए बृहस्पतिवार को किसानों में खूब धक्का मुक्की हुई। धक्का-मुक्की के बाद किसानों ने नई अनाज मंडी के पास खाद की दुकान पर हंगामा कर दिया और जमकर नारेबाजी की। किसानों ने बताया कि उन्होंने दशहरे से पहले आधार कार्ड की कॉपी खाद लेने के लिए दी थी लेकिन उन्हें डीएपी खाद अभी तक नहीं मिला है। खाद के लिए वे सुबह ही लाइनों में लग जाते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे मंडी में धान बेचने के लिए जाते हैं तो वहां परेशानी होती है और दुकानों पर खाद लेने के लिए परेशानी हो रही है। किसानों बताया कि खाद की मांग करने वाले किसान हजारों में हैं और कट्टे मात्र 300 आए हैं। किसानों के हंगामे के बाद मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी।
इस बारे अधिकारियों ने कहा कि खाद की कमी नहीं है। कुछ ऐसे किसान भी खाद लेने आ रहे हैं जिनके पास जमीन नहीं है वे भी लाइनों में लगे हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी।