फरीदाबाद, 28 सितंबर (हप्र)
सैनिक कॉलोनी-भांखरी रोड पर पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार कपड़ों के व्यापारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सैनिक कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय अंकुर जैन के रूप में हुई है। जांच अधिकारी जावेद के मुताबिक अंकुर जैन संजय कॉलोनी में रेडिमेड कपड़ों की दुकान करते थे।
रविवार देर रात दुकान बंद कर वे स्कूटी पर घर लौट रहे थे। सैनिक कॉलोनी के सामने पेट्रोल पंप के पास सडक़ पर थोड़ा पानी बिखरा हुआ था।
अनुमान है कि पानी की वजह से उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने उनके भाई अभिनव को सूचित कर दिया। वे लोगों की मदद से अंकुर को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।