मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शत-प्रतिशत प्रवेश और शून्य ड्राॅप आउट स्कूलों को मिलेगा स्वर्ण पदक

चंडीगढ, 23 मार्च (ट्रिन्यू) शिक्षा विभाग ने शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया है। शत-प्रतिशत नामांकन, नया प्रवेश और ठहराव वाले स्कूलों को स्वर्ण प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। वहीं ड्राॅप आउट चुनौती से निपटने में ग्राम पंचायतें सहभागी बनेंगी। प्रदेशभर के...
Advertisement

चंडीगढ, 23 मार्च (ट्रिन्यू)

शिक्षा विभाग ने शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया है। शत-प्रतिशत नामांकन, नया प्रवेश और ठहराव वाले स्कूलों को स्वर्ण प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। वहीं ड्राॅप आउट चुनौती से निपटने में ग्राम पंचायतें सहभागी बनेंगी।

Advertisement

प्रदेशभर के राजकीय स्कूलों में आम सभा बैठक का आयोजन होगा। बैठक में जीरो ड्राॅप आउट चुनौती से निपटने की रणनीति तैयार की जाएगी। यही नहीं, परिवार पहचान पत्र का डाटा टैगिंग की तर्ज पर शिक्षक ड्राॅप आउट बच्चों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। विद्यालय मुखिया और अध्यापकों के साथ आंगनबाड़ी वर्कर, गांव नंबरदार और ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा। आमसभा की बैठक में स्कूल प्रबंधन कमेटी प्रधान, सदस्य, बच्चों के अभिभावक, ग्राम पंचायत सरपंच व पंच के साथ स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे।

Advertisement
Show comments