चंडीगढ़, 30 नवंबर (ट्रिन्यू)
कोरोना के नये वैरिएंट के चलते प्रदेश में अभी पूरी क्षमता और समयसारिणी के साथ स्कूल नहीं खुलेंगे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने एक दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का बयान दिया था, लेकिन अभी सरकार किसी तरह की जल्दबाजी के पक्ष में नहीं है।सरकार ने एक दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने पर अपनी सहमति नहीं जताई। इस संबंध में 10 दिसंबर के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। अभी पहले की तरह ही 50 प्रतिशत संख्या के साथ बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा। यह बच्चे एक दिन छोडक़र स्कूल जाते हैं। सभी बच्चे एक साथ स्कूल नहीं बुलाए जाते हैं।