चंडीगढ़, 9 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने पहली से 8वीं तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का ऐलान किया है। सरकारी ही नहीं, प्राइवेट स्कूलों पर भी यह आदेश लागू होंगे। स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से यह फैसला लिया गया है।
पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के बाद सरकार ने सभी स्कूलों को बंद किया था। इसके बाद, धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से स्कूल खुले थे। स्कूलों में अब विद्यार्थी और शिक्षक संक्रमित मिलने लगे तो सरकार को अब फिर से स्कूल बंद करने का निर्णय लेना पड़ा। बृहस्पतिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना को लेकर हुई बैठक के बाद सीएम खट्टर ने कैबिनेट सहयोगियों व अफसरों से मंथन किया था। बताते हैं कि गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्कूलों को बंद करने को कहा था। सीएमओ की मुहर भी अब इस फैसले पर लग गई है। शुक्रवार को गुरुग्राम में सीएम ने स्कूलों को बंद करने का ऐलान भी कर दिया। फिलहाल, नौंवीं से 12वीं तक के स्कूल खुले रहेंगे। दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए प्राइवेट स्कूलों ने मनमर्जी शुरू कर दी है। प्रदेश के कई स्कूलों ने ट्यूशन फीस में मोटी बढ़ोतरी की है। पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय ने तो 130 से 140 प्रतिशत तक ट्यूशन फीस बढ़ाई है। अभिभावकों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने ट्यूशन फीस लेने की तो स्कूलों को छूट दी है, लेकिन बढ़ाने का फैसले में कहीं जिक्र नहीं है। भवन विद्यालय में नर्सरी के बच्चों की मासिक ट्यूशन फीस पिछले साल 2100 रुपये थी। इसे बढ़ाकर 5100 रुपये किया गया है। इसी तरह से 2300 व 2400 रुपये जिन विद्यार्थियों की फीस थी, उसे बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया है। इतने बड़े स्तर पर फीस में बढ़ोतरी के बावजूद स्कूल प्रबंधन यह दावा कर रहा है कि 8 से 10 प्रतिशत ही फीस बढ़ाई गई है। कुछ अभिभावकों ने फीस बढ़ोतरी को कोर्ट में भी चुनौती देने का मन बना लिया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर तक भी अभिभावक अपनी बात पहुंचाएंगे।
ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई
30 अप्रैल तक 8वीं तक के स्कूलों के बंद होने के दौरान विद्यार्थियों की पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अगर 8वीं से ऊपर की कक्षाएं के विद्यार्थियों के भी संक्रमित होने के अधिक मामले आए तो आने वाले दिनों में इन स्कूलों को भी बंद किया जा सकता है।
नहीं लगेगा प्रदेश में लॉकडाउन
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है कि अब प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा। वे इसके पक्ष में नहीं हैं। अगर लॉकडाउन लगा तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाएगी। लॉकडाउन की बजाय लोगों को जागरूक किया जाएगा। कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। सभी को मॉस्क पहनना चाहिए और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए।