पंचकूला, 20 अप्रैल (ट्रिन्यू)
प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के नेतृत्व में आज चंडीगढ़ में एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पंचकूला नगर परिषद के पूर्व प्रधान रविंद्र रावल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शर्मा, विजय बंसल, प्रियंका हुड्डा, सुषमा खन्ना, हेमंत किंगर, दिपाशु बंसल, अजय साईं, निपुण हुड्डा और अनवर हुसैन शामिल रहे। उन्होंने शिक्षामंत्री को बताया कि लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन कक्षाएं लगीं इसके लिए अभिभावकों को बच्चाें को लेपटाप, मोबाइल आदि सामान खरीदकर देना पड़ा। अब प्राइवेट स्कूलों ने राहत देने के बजाय ट्यूशन फीस, परिवहन शुल्क और इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर सालाना फीस काफी बढ़ा दी।
चंद्रमोहन ने मांग की है कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम कसी जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है। फैसला लेने की प्रक्रिया में अभिभावकों को शामिल करने के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में पारदर्शिता लाने के लिए इनका हिसाब किताब सार्वजनिक रूप से अनिवार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन प्राइवेट स्कूलों ने अनेक शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं जो गलत है। अनेक कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दिया गया लेकिन अभिभावकों से रखरखाव के चार्जिज सहित पिछले वर्ष की पूरी फीस वसूली गई। इतना ही नहीं इन स्कूलों द्वारा प्राइवेट प्रकाशकों की महंगी पुस्तकें लगा कर अभिभावकों पर अनावश्यक रूप से बोझ डाला जाता है। वर्दी के मामले में भी ऐसा ही है। ज्ञापन में मांग की गई कि फीस वृद्धि पर रोक लगाई जाये। जिन स्कूलों को सरकार ने सस्ते दामों पर जमीन उपलब्ध करवाई है, वहां गरीब बच्चों की फीस में छूट का एक विशेष प्रकार का प्रावधान किया जाए।
शिक्षामंत्री से मिले स्कूल संचालक
अम्बाला (नस) : अम्बाला के विभिन्न स्कूल संचालकों ने आज एक बार फिर शिक्षामंत्री से मांग की कि स्कूल खोले जाएं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब न हों। प्रतिनिधिमंडल की अगुआई अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने की। शिक्षा मंत्री ने स्कूल संचालकों की मांगों पर विचार करने का आश्वाशन दिया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज इन्टरग्रेटेड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी एवं हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कान्फ्रेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज चंडीगढ़ में शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्र्जर से मुलाकात कर नियमों की पालना करते हुए स्कूल खोले जाने की मांग की। एसोसिएशन की ओर से सौरभ कपूर, प्रशांत मुंजाल व अन्य आज विधायक के साथ शिक्षामंत्री कंवरपाल से मिलने पहुंचे थे। दोनो एसोसिएशन ने शिक्षामंत्री को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा । सौरभ कपूर ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उनकी बातों को सुना और उन पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन भी दिया।