पंचकूला, 22 फरवरी (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मंजूरी के बाद अब प्राइमरी स्कूलों को भी खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। तीसरी से पांचवीं तक की कक्षाएं पहली मार्च की बजाय 24 फरवरी से ही शुरू होंगी। प्राइमरी शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बारे में सभी जिला व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई हैं। कोरोना गाइडलाइंस का पालन सभी स्कूलों में करना होगा।
तीसरी से 5वीं तक के विद्यार्थी अब बुधवार से स्कूलों में आ सकेंगे। इसके लिए अभिभावकों की एनओसी जरूरी होगी। तीन घंटे ही स्कूल लगेंगे। सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक स्कूलों की टाइमिंग रहेगी। इसमें आधे घंटे का ब्रेक भी शामिल है। पहले 15 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला हुआ था, लेकिन बाद में सरकार ने अगले सत्र से ही प्राइमरी स्कूल खोलने का निर्णय लिया। इसी बीच शिक्षा विभाग ने नये सिरे से प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की मंजूरी के बाद यह प्रपोजल सीएमओ में गया। सीएमओ की मंजूरी के बाद सोमवार को विभाग के आला अफसरों की बैठक हुई। बैठक के बाद स्कूल खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए।
ये हैं गाइडलाइंस
कक्षाओं को सैनेटाइजेशन
स्कूल में विद्यार्थियों की रोजाना जांच की जाएगी, सभी का तापमान चेक होगा। n छात्रों को दो गज की दूरी से कक्षाओं में बैठाया जाएगा। n दूसरे विंग के बच्चों के साथ विद्यार्थियों को नहीं मिलने दिया जाएगा। अगर स्कूल में एक से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिलते हैं तो स्कूल 10 दिन बंद रहेगा।