चंडीगढ़, 10 अगस्त (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति के क्लास-वन और क्लास-2 के अधिकारियों को प्रमोशन में आरक्षण दिया जाएगा। यह आरक्षण केंद्र की तर्ज पर मिलेगा। सीएम ने स्पष्ट किया कि इससे जुड़े दो केस सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट में 17 अगस्त को ही सुनवाई होनी है। सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी इंतजार कर रही है।
बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक बिशम्बर सिंह वाल्मीकि ने प्रमोशन का यह मुद्दा सदन में उठाया था। सीएम की ओर से सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारी लाल ने बताया कि एडवोकेट जनरल से कानूनी राय मांगी गई है। उनकी राय आने के बाद सरकार कमेटी का गठन करेगी और फिर इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। इस पर वाल्मीकि के अलावा पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता व गुहला से जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने मंत्री को कटघरे में खड़ा किया।
ईश्वर सिंह ने कहा कि विधानसभा की कमेटी भी इसके लिए सिफारिश कर चुकी है। विस कमेटी ने एजी को भी बुलाया था और विभाग के सेक्रेटरी से भी बात की थी। ऐसे में अब फिर से कमेटी बनाने का कोई औचित्य नहीं। यहां बता दें कि सीएम ने 12 जून को ही रोहतक में आयोजित कबीर जयंती समारोह में अनुसूचित जाति के क्लास-वन और टू के अधिकारियों को प्रमोशन में आरक्षण का ऐलान किया था।
सदन में विवाद बढ़ता देख सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की अधिसूचना और सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों के अनुसार केंद्र की पद्धति के अनुरूप पदोन्नति में आरक्षण की घोषणा की थी। अभी अलग-अलग मामलों में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने बाकी हैं और जो भी निर्णय आएगा उसके बाद सभी प्रक्रियाएं पूरी कर 3 महीने के अंदर-अंदर इसे लागू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट का एक निर्णय है, जिसमें पदोन्नति ग्रुप के अनुसार या काडर के अनुसार की बात कही गई है। ग्रुप और काडर में आरक्षण के संबंध में निर्णय आना अभी शेष है। इस बारे में एलआर से राय ली गई थी कि क्या सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने से पूर्व पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जा सकता है, तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा की बात कही है।
इस मामले में व्यापक परामर्श एवं महाधिवक्ता की कानूनी सलाह की भी ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इन मामलों में अगली सुनवाई 17 अगस्त है। जैसे ही निर्णय आएगा तो सभी प्रक्रियाएं और सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करके 3 महीने में इसे लागू करेंगे।