पलवल, 24 अगस्त (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना योद्धा डाक्टरों व नर्सों के 11 हजार स्पोर्टिंग स्टाफ ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकालने पर आमादा है। इसके खिलाफ 31 अगस्त को प्रदेश के सभी सीएमओ कार्यालयों पर प्रर्दशन किए जाएंगे। लांबा ने यह ऐलान सोमवार को पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान नरदेव गार्ड ने की और संचालन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव योगेश शर्मा ने किया। मीटिंग में सीआईटीयू के जिला अध्यक्ष श्रीपाल सिंह भाटी व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान राजेश शर्मा मौजूद थे। मीटिंग में आशा वर्करों की 7 अगस्त से चल रही हड़ताल और मांगों का समर्थन किया। बैठक में मंगलवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर आशा वर्करों की हड़ताल के समर्थन में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला लिया गया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग 30 सितंबर को वर्षाें से कार्यरत 3200 सिक्योरिटी गार्ड को नोकरी से निकाल कर होमगार्ड को लगाने और बाकी पदों पर करीब 8 हजार ठेका कर्मचारियों को निकाल कर नये कर्मचारियों को लगाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि सरकार 30 जून को भी इन 11 हजार स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकालना चाहती थी, लेकिन ठेका कर्मचारियों के आंदोलन के कारण सरकार व विभाग इसमें सफल नही हो पाये और 30 सितंबर तक सेवा विस्तार देना पड़ा।