गुहला चीका, 5 सितंबर (निस)
खंड गुहला सरपंच एसोसिएशन की एक बैठक बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता गुहला सरपंच एसोसिएशन की प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार बिच्छियां ने की। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह समैण ने बतौर मुख्यवक्ता बैठक में शिरकत की। रणबीर सिंह समैण ने कहा कि प्रदेश में पंचायतों के गठन के बाद से ही सरकार ने उनके अधिकार छीनने शुरू कर दिए थे जिसके चलते तभी से पंचायतें सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। उन्होंने कहा कि अपने हक वापस पाने के लिए प्रदेश के सरपंच गठबंधन सरकार के खिलाफ 5 नवंबर को टोहाना में एक प्रदेश स्तरीय महापंचायत करेंगेे और गठबंधन सरकार के खिलाफ कड़े निर्णय लिए जाएंगे।