गांव लुदास की बेटी सरिता यूपी में बनी सब इंस्पेक्टर
हिसार, 19 मार्च (हप्र) निकटवर्ती गांव लुदास की बेटी सरिता काजल का उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। सरिता की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और तीन दिन पहले ही पासिंग आउट परेड हुई...
Advertisement
हिसार, 19 मार्च (हप्र)
निकटवर्ती गांव लुदास की बेटी सरिता काजल का उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। सरिता की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और तीन दिन पहले ही पासिंग आउट परेड हुई है।
Advertisement
सरिता के पिता बीरसिंह ने बताया कि बेटी के चयन पर गांव में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सरिता का चयन हरियाणा में दुर्गा शक्ति में हुआ था। इसमें छह माह तक ट्रेनिंग करने के बाद उसका उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हो गया। इस प्रकार ये सरिता की दूसरी नौकरी है। पिता बीरसिंह नेे बताया कि सरिता में शुरू से ही देश सेवा का जज्बा था और इसी के चलते उसे आर्मी, एयरफोर्स या पुलिस जैसी बेल्ट की नौकरी पसंद थी। सरिता ने बीएससी नॉन मेडिकल व बीएड किया हुआ है।
Advertisement
