रोहतक (हप्र) : बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सारिका बिसला ने ड्रीम्स हाउस प्रोडक्शन के तहत लखनऊ में आयोजित इंडियन सुपर मॉडल-2021 मिस हरियाणा का खिताब जीतकर प्रदेश व विवि का नाम रोशन किया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचने पर छात्रा का समारोह पूवर्क स्वागत किया गया। कुलपति प्रो. रामसजन पांडेय, अधिष्ठाता प्रशासन अंजना राव, कुलसचिव, प्रो. सतीश चंद्र ने छात्रा को बधाई दी। सारिका रोहतक के गुढान गांव से हैं। उनके पिता राकेश बिसला हरियाणा पुलिस रोहतक में तैनात हैं व मां नीलम बिसला गृहिणी हैं। सारिका को सम्मानित करते हुए करते हुए कुलपति प्रो. रामसजन पाण्डेय ने कहा कि उसकी यह उपलब्धि हर छात्रा के लिए प्रेरणा स्रोत है। सारिका बिसला ने बताया कि माता-पिता और शिक्षकों के सहयोग से ही वे इस मुकाम पर पहुंची। इस मौके पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ओपी सचदेवा, चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललित कुमार, प्रो. सुभाष चंद्र गुप्ता, प्रो. उर्मिला शर्मा आदि उपस्थित रहे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।