सरबजोत ने गोवा में जीता गोल्ड
अम्बाला, 4 नवंबर (हप्र) जिले के गांव धीन निवासी सरबजोत सिंह ने गोवा में हो रही 37वीं नेशनल गेम में शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल हासिल करने के बाद आज एक बार फिर से नयी ऊचाइयों को छूते हुए गोल्ड...
Advertisement
अम्बाला, 4 नवंबर (हप्र)
जिले के गांव धीन निवासी सरबजोत सिंह ने गोवा में हो रही 37वीं नेशनल गेम में शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल हासिल करने के बाद आज एक बार फिर से नयी ऊचाइयों को छूते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। आज हुए मिक्स टीम मैच 10 मीटर एयरपिस्टल में सरबजोत ने गोल्ड मेडल किया। जिसमें दूसरे स्थान पर राजस्थान की टीम व तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश की टीम रही। सरबजोत ने अम्बाला व हरियाणा का नाम रोशन किया है। सरबजोत के कोच अभिषेक राणा शूटिंग एकेडमी फिनिक्स क्लब अंबाला छावनी के ने बताया कि आज दोपहर हुए सिंगल मुकाबलों में सरबजोत में 580 अंक हासिल करते हुए इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले धीन निवासी सरबजोत पुत्र जितेन्द्र सिंह सांसरवाल चीन में हुई एशियन गेम में सर्व व रजत पदक जीते।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

