भिवानी, 2 सितंबर (हप्र)
स्थानीय महम गेट स्थित श्रीहरियाणा शेखावटी ब्रह्मचारी संस्कृत महाविद्यालय में शनिवार को संस्कृत सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार से संस्कृत भाषा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में लागू किए जाने की मांग उठी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संस्कृत के विद्वान केरला से पहुंचे मोहन कृष्ण ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्व कल्याण मंच के संस्थापक श्याम सुंदर शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि मोहन कृष्ण ने कहा कि संस्कृत भाषा सबसे प्राचीन एवं देवों की भाषा है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा को पुन: बोलचाल की भाषा बनाना चाहिए, जिसके लिए सभी को सांझे प्रयास करने होगे। जिसके लिए सबसे पहले सरकार को पाठ्यक्रम भी संस्कृत भाषा को अनिवार्य विषय कर शुरू करनी होगी। आचार्य सुनील शास्त्री ने कहा कि जब बच्चा पैदा होता है, तब से लेकर मृत्यु तक संस्कृत भाषा की आवश्यकता होती है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्कृत मजबूत होगी तो हमारा देश मजबूत हेागा।
इस मौके पर मोहन कृष्ण, सुनील शास्त्री, श्याम सुंदर शर्मा, डा. मुरलीधर शास्त्री, जितेंद्र शास्त्री, भीम सौपर्णा, प्रमोद पुनिया, प्रवीण शर्मा, पवन शर्मा, मीरा, पारूल, रीतु, जितेंद्र, रणधीर, संतोष सहित अनेक बच्चे मौजूद रहे।