भिवानी 13 सितंबर (हप्र)
बरसात की कमी के कारण खेती को हो रहे नुकसान का मुआयना करने जब संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन से तिगड़ाना सड़क पर पहुंचा तो उन्होंने सड़क की खस्ताहालत के प्रति रोष प्रकट किया। मोर्चा संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने बताया कि सड़क न सिर्फ निर्माण बल्कि रखरखाव के लिहाज से लावारिस व खस्ताहाल हो चली है। यह सड़क आसपास के तिगड़ाना, घुसकानी व अनेक गांवों को भिवानी के साथ जोड़ती है। यहां से खेती किसानी के साधनों के साथ रोजगार, नौकरी पेशा व बाजार के लिए आने वाले प्रतिदिन हज़ारों लोगों का आवागमन रहता है। सड़क न सिर्फ वाहन बल्कि पैदल आवागमन के काबिल भी नजर नहीं आती। ऊपर से सड़क को दोनों ओर से झाड़ियों ने घेरा हुआ है।
उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि भगत सिंह चौक से लेकर तिगड़ाना तक सड़क का नवीनीकरण तुरंत प्रभाव से किया जाए। इस अवसर पर बलबीर बारवास, राजसिंह, संतोष व वीरेंद्र मेंबर उनके साथ थे।