कैथल, 8 अप्रैल (हप्र)
नगर परिषद कैथल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने विधायक लीला राम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नगर परिषद कैथल में शिक्षा व सिन्योरिटी के आधार पर सफाई कर्मचारियों को दरोगा पदोन्नत किया जाए। पेरोल व डोर टू डोर पर लगे सभी सफाई कर्मचारियों को ‘समान काम समान वेतन’ का लाभ दिया जाए। उन्होंने मांग की है कि कच्चे व पक्के सभी सफाई कर्मचारियों को कैशलेस की सुविधा दी जाए। रात्रि के सफाई कर्मचारियों का ठेका जल्द से जल्द बहाल किया जाए। आकांक्षा इंटरप्राइजेज कंपनी से डोर टू डोर के सफाई कर्मचारियों का पीएफ दिलवाया जाए। उनकी मांग है कि एक सफाई कर्मचारी जय प्रकाश पिछले 10 साल से सैलरी बनाने का कार्य कर रहा था। उसकी ड्यूटी दोबारा से दफ्तर में लगवाई जाए। इस मौके पर उनके साथ श्याम लाल कल्याण, देशराज, अनूप सिंह, भारत, अनिल, राकेश, राजेंद्र, राजेश व धर्मेंद्र भी मौजूद रहे।