सैंडी गैंग के गुर्गे काबू, मिठाई विक्रेता से मांगी थी 10 लाख की चौथ
भिवानी, 17 नवंबर (हप्र) भिवानी शहर में बृहस्पतिवार देर रात हालु बाजार स्थित मिठाई विक्रेता प्यारे लाल हलवाई से सैंडी गैंग के गुर्गों ने दस लाख की रंगदारी न देने पर नकली पिस्तौल से दहशत कायम करने की कोशिश की।...
भिवानी, 17 नवंबर (हप्र)
भिवानी शहर में बृहस्पतिवार देर रात हालु बाजार स्थित मिठाई विक्रेता प्यारे लाल हलवाई से सैंडी गैंग के गुर्गों ने दस लाख की रंगदारी न देने पर नकली पिस्तौल से दहशत कायम करने की कोशिश की। मामले की सूचना पाकर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले बदमाश मौके से फरार हो गए थे। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को भिवानी सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश रोहित व आलोक भिवानी के ही निवासी हैं। पुलिस उनका पिछला रिकार्ड खंगाल रही है। देर रात रोहित व आलोक ने हलवाई की दुकान पर फोन करके दस लाख की फिरौती देने को कहा था, फिरौती न देने पर अगले कुछ ही मिनटों में सैंडी गैंग के बदमाश काले रंग की मोटरसाइकिल पर दुकान पर पहुंचे और नकली पिस्तौल से कई फायर किए। डीएसपी रमेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दोनों बदमाशों को सीआईए पुलिस ने पकड़ लिया है।

