पिहोवा (निस) :
श्री खाटू श्याम सेवा समिति की बैठक में संदीप सिंगला को प्रधान और वरुण अत्रि को उपप्रधान बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक रवि जिंदल और संदीप गर्ग ने की। नवनियुक्त प्रधान संदीप सिंगला ने कार्यकारिणी का विस्तार कर नितिन और मोनू गर्ग को महासचिव, वेद प्रकाश गर्ग और विजय गर्ग को सचिव, सुमित सिंगला और अजय गर्ग को कोषाध्यक्ष, रोहित और रमेश गर्ग को मीडिया प्रभारी बनाया है। उपप्रधान वरुण अत्रि ने बताया कि जल्द ही समिति द्वारा एक बस श्री खाटू श्याम के दर्शनों के लिए भेजी जाएगी।