अम्बाला शहर, 27 अगस्त (हप्र)
थाना नग्गल में दर्ज नडियाली के किसान संदीप की मौत का मामला पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा लिया है। इस संबंध में संदीप के ही साथी को गिरफ्तार किया गया है जिसने खुलासा किया कि ओवरडोज के कारण संदीप की मौत हुई थी। हालांकि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान कैसे लगे,आरोपी से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोविन्दा उर्फ हैप्पी निवासी गांव मोहनपुर शाहाबाद-कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। उसे अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। एसपी अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि थाना नग्गल में दर्ज संदीप की हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रबंधक थाना नग्गल निरीक्षक सुनीता के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा गया। मृतक संदीप के भाई रणदीप सिंह निवासी गांव नडियाली ने 25 अगस्त को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी।